Epds Bihar Ration Card Apply Online 2024 : यदि आप बिहार राज्य के स्थायी निवासी हैं और अभी तक आपने अपना खुद का राशन कार्ड नही बनाया है तो आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाला हूँ कि बिहार में खुद का राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे वो भी 2024 में । इसलिए आपसे निवेदन है कि इस पोस्ट को जरूर पढ़ें ताकि आप epds bihar portal की सहायता से अपने लिए Ration Card आवेदन कर सके ।
आपको बता दें कि वर्ष 2024 में सरकार ने राशन कार्ड में कई सारी बदलाव किए हैं जैसे कि पहले लोगों को राशन कार्ड बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब आपको अपने और परिवार के राशन कार्ड बनाने के लिए किसी भी तरह का कोई मशक्कत नही करना पड़ेगा वो इसलिए कि बिहार सरकार ने Ration Card Online Apply 2024 के लिए एक नई Epds Bihar पोर्टल लंच की है । जिसकी सहायता से बिहार राज्य के कोई भी निवासी अपने लिए राशन ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
Post Name | Ration Card Apply |
years | 2023 – 2024 |
Apply Mode | Online |
State | Bihar |
Official Website | Visit Now |
Ration Card Apply | Apply Now |
Epds Bihar Ration Card Apply 2024
Epds Bihar Portal बिहार सरकार के द्वारा शुरुआत की गई एक प्रकार की ऑनलाइन पोर्टल हैं जिसकी मदद से आप Ration Card ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा आप राशन कार्ड के स्थिति भी चेक कर सकते हैं। epdsbihar.gov.in पर हम अपने एरिया के सभी लोगों के ration card के list को भी डाऊनलोड कर सकते हैं । आपको बता दें कि epds portal पर कोई भी आदमी ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उनको पहले registration करना पड़ेगा इसके बाद उसको अपनी एक आईडी बनानी पड़ेगी।
जब आप Aepds Portal पर अपनी व्यक्तिगत डिटेल के द्वारा आईडी और पासवर्ड को बना लेते हैं इसके बाद आपको फिर से वापस उस पोर्टल पर जाकर Log in करना पड़ता है। log in करने के लिए RCOnline.gov.in वेबसाइट पर जाएंगे अपनी बनाई हुई डिटेल से लोग इन करेंगे।
Epds Bihar Ration Card Apply Online 2024
- To apply online for ration card in Bihar, first go to the official website PR of EPDS Bihar.
- Step 2: After this you will have to select the option of RCOnline from the menu bar of epds website and click on it.
- Step 3. Now you will have to register first to apply for ration card.
- First you will enter your mobile number in the mobile number option and click on send OTP option.
- Now in the ENTER OTP option below, enter the OTP sent to your number and submit it.
- After this you will have to enter your name and year of birth etc. here.
- USERNAME: Here you will have to create your own UNIQE USERNAME.
- After this, your ID and password will be created, now you will have to go to the RCOnline website again and log in with your ID and password.
- Now you have reached the ration card dashboard, now you have to click on the option of rc new apply from the drop down menu.
- I would like to give you an important information here that before applying for ration card, you should have some of the following documents.
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन कैसे करे स्टेप बाय स्टेप गाइड
- बिहार मे राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम : epds बिहार के औफिसियल वैबसाइट पीआर जाएंगे
- चरण 2: इसके बाद आपको epds की वैबसाइट के मेनू बार से RCOnline के विकल्प को चुनना पड़ेगा और इसके ऊपर क्लिक करना पड़ेगा ।
- चरण 3.अब आपको राशन कार्ड के आवेदन करने के लिए पहले registeration करना पड़ेगा ।
- पहले आप अपना मोबाइल नंबर के ऑप्शन मे अपना मोबाइल नंबर डालकर सेंड otp के विकल्प पर हम क्लिक कर देंगे.
- अब आपको नीचे ENTER OTP के ऑप्शन मे आपके नंबर पर भेजा गया OTP यहाँ पर ENTER करे और सबमिट कर दीजिए .
- इसके बाद आपको अपना नाम और आपके जन्म के वर्ष आदि आपको यहाँ दर्ज करना पड़ेगा
- USERNAME यहाँ पर आपको एक अपना UNIQE USERNAME बनाना पड़ेगा ।
- इसके बाद आपका एक आईडी और पासवर्ड बन जाएगा अब आपको फिर से RCOnline की वैबसाइट पर जाना पड़ेगा और आपको अपनी आईडी एवं पासवर्ड से log in करना पड़ेगा ।
- अब आप राशन कार्ड के dashboard मे पहुँच चुके हैं अब आपको ड्रॉप डाउन मेनू से rc new apply के ऑप्शन पर क्लिक केआर देना है
- आपको यहाँ एक म्हत्वपूर्ण जानकारी देना चाहूँगा की राशन कार्ड आवेदन करने से पहले आपके पास मे ये कुछ निम्नालिखित डॉकयुमेंट होनी चाहिए ।
EPDS Bihar राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक के आधार कार्ड
- आवेदक के सभी परिवार के आधार कार्ड
- राशन कार्ड धारी के सभी परिवार के एक साथ वाला फोटोग्राफ
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबूक
- मोबाइल नंबर
अगर आवेदक के पास मे ये सभी डोकमेंट हैं तो आवेदक RATION CARD के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। राशन कार्ड ऑनलाइन करने की पूरी प्रक्रिया के लिए नीचे APPLY NOW के विकल्प पर क्लिक करे ।
आशा करता हूँ कि आज की इस पोस्ट में आपको epds Bihar Ration Card Apply online 2024 के बारे में पूरी जानकारी दे पाया अगर आपको हमारी द्वारा दी हुई जानकारी पसन्द आती है तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करिए ।
राशन कार्ड ऑनलाइन आवेदन बिहार से रिलेटेड अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं इसके अलावा अगर आपको Epds Bihar Ration Card Apply 2024 से सम्बंधित ऑनलाइन आवेदन करने में कोई समस्या आ रही है तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं ।